दोस्तों Oneplus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oneplus 9RT भारत में लॉन्च कर दिया है जो कि एक 5G स्मार्टफोन है और अब मै आपको इस स्मार्टफोन से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाला हूँ जो कि इस Smartphone की डिस्प्ले से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस की बात करने वाले हैं दोस्तों यह स्मार्टफोन आपको बड़े प्रोसेसर के साथ देखने को मिलेगा जिसकी वजह से यह काफी स्मूथ काम करेगा, इसकी डिस्प्ले भी अन्य स्मार्टफोन से कुछ साइज में बड़ी होगी तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Oneplus 9RT Display
इस स्मार्टफोन में आपको 16.81 cm की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1080×2400 रेसोल्यूशन पर काम करती है, इसमे आपको 397 ppi मिलते हैं साथ ही इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, यदि हम इसके प्रोटेक्शन की बात करे तो इसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Camera
इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का Main Camera दिया गया है जिसमे Sony का सेंसर Sony IMX766 का उपयोग किया गया है इसमे आपको Optical Image Stabilization और Electronic Image Stabilization दिये गए हैं। इसके अलावा इसमे आपको 16MP का Ultra Wide Camera और 2MP का माइक्रो लेंस और डुअल LED Flash दिया गया है। इसमे आपको Multi Autofocus मोड भी मिल जायेगा। वीडियो की बात करे तो इसमे आप 30/60 fps पर 4K वीडियोस शूट कर पायेंगे। इस स्मार्टफोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमे Sony IMX471 सेंसर का यूज किया गया है इसमे आप 30 fps पर 1080p video ले सकते हैं।
Prosessor
दोस्तों यदि हम बात करे इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमे 5G Chipset X60 के साथ Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है, इसमें आपको Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, इसमे Adreno 660 GPU दिया गया है जो कि octa-core प्रोसेसर पर काम करता है।
Storage
Oneplus 9RT स्टोरेज के हिसाब से काफी सही स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें आपको 8GB RAM+ 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Sensor
यदि हम इस स्मार्टफोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमे आपको In-display Fingerprint Sensor, M-sensor Electronic Compass, Ambient Light Sensor, Sensor Core, Accelerometer, Gyroscope, Proximity Sensor, Flick-detect Sensor दिये गए हैं।
Battery And Price
इस स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की non removable बैटरी दी गई है जिसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 65W का चार्जर दिया गया है जो की आपके फ़ोन को 29 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। यदि हम इसके प्राइस की बात करे तो 8GB रैम और 128GB इंटरनल आपको ₹42999 में मिलेगा और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का वेरियंट ₹46999 में मिल जायेगा।
ये भी पढ़े –
- Tecno Pova 5G Under 20,000 Specifications
- Redmi Note 11T 5G Full Specifications
- Best camera phone under 20000 in india
Oneplus 9RT Key Features
Display | 16.81 cm HD+ |
Rear Camera | 50MP + 2MP |
Selfie Camera | 16MP |
Prosessor | Qualcomm Snapdragon 888 |
Storage | 8GB RAM+ 128GB 8GB RAM+ 256GB 12GB RAM+ 256GB |
Sensor | In-display Fingerprint Sensor, M-sensor Electronic Compass, Ambient Light Sensor, Sensor Core, Accelerometer, Gyroscope, Proximity Sensor, Flick-detect Sensor |
Battery | 4500 mAh |
Price | ₹42999, ₹46999 |
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Oneplus 9RT स्मार्टफोन के बारे में बताया है मुझे आशा है कि आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इसको जरूर शेयर करें यदि आप कुछ पूछने चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
FAQ
Does oneplus 9rt support SD card slot?
No, oneplus 9rt is not support any SD card slot?