Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Alternatives in india के बारे में बात करने वाले हैं। Garena Free Fire इंडिया का एक बहुत ही लोकप्रिय बैटलरॉयल गेम है यहाँ तक कि किसी भी बैटलरॉयल गेम में से प्लेस्टोर पर सबसे अधिक डाऊनलोड Garena Free Fire के ही थे।
Free Fire के इंडिया में अचानक बैन होने के बाद इस गेम को प्लेस्टोर से भी हटा लिया गया है जिसके बाद Garena Free Fire यूजर्स काफी निराश हैं। इसलिए हम इस आर्टिकल में Garena Free Fire के 5 Alternatives Games के बारे में बताने वाले हैं जो कि की मामलों में फ्री फायर से भी बेहतर गेम हैं जो कि आपको गेमप्ले के दौरान एक अच्छा गेम एक्सपीरियंस देंगे।
5 Garena Free Fire Alternatives in india
Garena Free Fire Max
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि Garena Free Fire को 54 चाइनीज ऐप्प के साथ बैन कर दिया गया था परन्तु इसी Garena Free Fire Max जो कि इसी कंपनी का ऐप्प है उसको चाइनीज ऐप्पस के साथ बैन नही किया गया है जो कि फ्री फायर से मिलता जुलता गेम ही है तो Garena Free Fire Max को खेलते समय आपको किसी दूसरी परेशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Free Fire Max फ्री फायर का advanced version है जो कि आपको google play store पर और app store पर मिल जायेगा। फ्री फायर मैक्स का भी फ्री फायर की तरह ही 50 यूज़र्स और 10 मिनट टाइम का गेम प्ले रहता है जो कि आपको फ्री फायर की तरह ही गेम एक्सपीरियंस देगा।
Download Free Fire Max
Download For Android
Download For iOS
Battlegrounds Mobile India
फ्री फायर Alternatives की इस लिस्ट में हमारा दूसरा गेम Battlegrounds Mobile India है जो कि Pubg के इंडिया में बैन होने के बाद इंडियन यूज़र्स के लिए अलग से लांच किया गया था। इस गेम को क्रॉफ्टन के द्वारा बनाया गया है और यह गेम Pubg की तरह ही है इस गेम को pubg mobile का क्लोन भी कह सकते है क्योंकि यह हूबहू pubg mobile की तरह ही है।
इस गेम में आपको 100 प्लेयर का मैच 30 मिनट से प्ले टाइम के साथ मिलता है। इसके अलावा आपको कुछ और मैप भी मिल जायेंगे जो कि 60 प्लेयर और 18 मिंनट प्ले टाइम के साथ मिल जाएगे। Battlegrounds Mobile India आपको 700MB से 800MB तक मे मिल जाएगा और 2GB रैम वाले स्मार्टफोन में भी आप इस गेम का आनंद ले सकते हैं। इस गेम को BGMI के नाम से भी जाना जाता है।
Download BGMI
Download For Android
Download For iOS
PUBG: New State
दोस्तों Free Fire Alternatives के 5 गेम की इस लिस्ट में हमारा तीसरा गेम PUBG: New State है जिसको हम advanced version of Pubg कह सकते हैं क्योंकि इस गेम को इंडिया में Pubg बैन के बाद लाया गया था। इस गेम में आपको HD graphics देखने को मिलेगा। इस गेम को भी क्रॉफ्टन के द्वारा लांच किया गया था।
यह पिछले साल इंडिया में लांच किया गया था और यह next generation बैटलरॉयल गेम है। यदि आप फ्री फायर का advanced alternative सर्च कर रहे हैं तो आपको PUBG: New State जरूर ट्राई करना चाहिए। PUBG: New State में भी आपको pubg मोबाइल की तरह ही 100 प्लेयर और 30 मिनट प्ले टाइम देखने को मिलेगा।
दोस्तों फ्री फायर को हम कम रैम वाले स्मार्टफोन में भी यूज़ कर सकते हैं परन्तु PUBG: New State गेम खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा हाई एन्ड डिवाइस होना आवश्यक है क्योंकि PUBG: New State game 1.6GB से भी अधिक स्टोरज वाला गेम है। इस गेम में आपको Multiple game modes देखने को मिल जायेंगे।
Download PUBG: New State
Download For Android
Download For iOS
Call of Duty: Mobile
Free Fire Alternatives के गेम की इस लिस्ट में हमारा चौथा गेम Call of Duty: Mobile है। दोस्तों यदि हम इस गेम की बात करे तो यह गेमिंग दुनिया का सबसे पुराना बैटलरॉयल गेम है। यदि इस गेम के ग्राफिक्स की बात करे तो इसका ग्राफिक्स Pubg और फ्री फायर से भी बेहतर है। इस गेम को भी आप सोलो, डुओ या फिर 4 प्लेयर्स की टीम के साथ भी खेल सकते हैं। इस गेम को एंड्रॉइड
के लिए बेस्ट मल्टी प्लेयर गेम भी कह सकते हैं। इस गेम में आपको 100 प्लेयर बैटलरॉयल गेम मिलता है। इस गेम में आपको बैटलरॉयल मोड के साथ TDM मोड भी मिलता है। यह गेम फ्री फायर का बेस्ट अल्टरनेटिव हो सकता है यदि आपके पास हाई एंड डिवाइस है क्योंकि यह गेम आपके फ़ोन में कम से कम 2GB तक का स्टोरज यूज़ करता है। हाई एंड डिवाइस के लिए यह गेम बेस्ट बैटलरॉयल गेम्स में से एक है।
Download Call of Duty: Mobile
Download For Android
Download For iOS
Fortnite
दोस्तों Free Fire Alternatives के गेम की इस लिस्ट में हमारा पांचवा और अंतिम गेम Fortnite है, जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं। फ्री फायर बैन होने के बाद यदि आप किसी और गेम पर स्विच करने बाले हैं तो Fortnite Gmae भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह एक हाई ग्राफिक्स गेम है। 2018 में epic games ने इसको मोबइल यूज़र्स के लिए फ्री प्ले के लिए उपलब्ध कराया था।
इस गेम का ग्राफिक्स काफी अच्छा है जिस कारण यह गेम काफी अधिक स्टोरज लेता है इसलिए इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक हाई एंड डिवाइस होना बहुत जरूरी है। यह गेम आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप्प स्टोर पर नही मिलेगा, इस गेम को खेलने के लिए आपको इसको गूगल से डाऊनलोड करके install करना पड़ेगा।
Download Fortnite
Download For Android
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Garena Free Fire Alternatives in india के बारे में बताया है यदि आपको यह आर्टिकल हैल्पफुल लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपको फ्री फायर के किसी और Alternatives के बारे में जानते हैं तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
ये भी पढ़े –
- BGMI Lite Release date, Pre Registration
- Free Fire Banned in India
- Pubg new state mobile 0.9.24 update, Apk, new Features
Free Fire को india में बैन क्यों किया गया?
Free Fire को india में data leak और सुरक्षा कारणों की बजह से बैन किया गया है।
Is Free Fire Max banned in India?
नहीं, अभी india में सिर्फ Free Fire को बैन किया गया है Free Fire Max अभी भी उपलब्ध हैं और आप इसे खेल सकते हैं।