Pubg new state mobile 0.9.24 update, new Features

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Pubg new state mobile 0.9.24 update के बारे में pubg new state के इस नये अपडेट में आपको क्या क्या नये फीचर्स मिलने वाले हैं, नई गन्स इसके अलावा इस अपडेट में आपको एक नया गेम मोड भी मिलने वाला है।

Pubg new state mobile 0.9.24 update
new state mobile 0.9.24 update

new state mobile गेम को हम Pubg का क्लोन गेम भी मान सकते हैं क्योंकि यह गेम भी pubg के निर्माताओं द्वारा बनाया गया है, इसके बारे में हम यह भी कह सकते हैं कि pubg में कुछ नये अपडेट्स करने के बाद उसको नये नाम से लांच कर दिया गया है। चूँकि pubg मोबाइल एक बैटलरॉयल गेम है और यह भी एक बैटलरॉयल गेम है तो इन दोनों में आपको कुछ अधिक अन्तर देखने को नहीं मिलेगा। तो इन सभी चीजों के बारे में हम बात करेंगे तो अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Pubg new state mobile 0.9.24 update

Pubg new state mobile के इस अपडेट में आपको कुछ नये वेपन्स मिलेंगे, एक नया गेम मोड मिलेगा जिसको ROUND DEATHMATCH का नाम दिया गया है, इसके साथ ही पुराने वेपन्स में customization का option भी मिलेगा। इसके अलावा KRAFTON ने अपने टीममेट्स को रिवाइव करने के लिए भी नया फीचर्स निकाला है जिससे प्लेयर को रिवाइव या रिक्रूट भी कर सकेंगे।

Pubg new state mobile के लिये नया अपडेट्स 0.9.24 को 11 फरवरी को रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट में कई सारे bugs को Fix किया गया है। 4×4 mode के लिए new state mobile गेम में एक नया अरीना मैप को भी ऐड किया गया है। इस अपडेट में कुछ नये वेपन्स दिये जायेंगे और कुछ पुराने वेपन्स को अपग्रेड करने का ऑप्शन भी दिया जायेगा।

New Game Mode – ROUND DEATHMATCH

दोस्तों pubg New State Mobile में इस बार एक और भी new game mode जिसको हम Round Deathmatch के नाम से जानेंगे, जैसा कि आपको नाम से लग रहा है कि इसमे मल्टिपल राउंड होने वाले हैं।

इस game मोड में एक मैच में 7 राउंड होंगे और किसी भी टीम को deathmatch mode जीतने के लिए कम से कम 4 राउंड जीतने होंगें इस गेम मोड़ को एक नए मैप में खेला जाएगा। इस मोड़ में भी playzone धीरे धीरे छोटा होता जायेगा।

इस मोड में भी आप ग्रेनेड, स्टंग ग्रेनेड और स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल कर पायेंगे। KRAFTON ने इस मोड में रिवाइव समय को कम करके 5 सेकण्ड कर दिया है। इस गेम मोड़ का एक औए फीचर यह है कि यदि कोई प्लेयर गेम खेलने के दौरान लगातार 4 बार मर जाता है तो उसे लेवल 3 का हेलमेट और respawn आर्मर दिया जायेगा।

0.9.24 update में नए वेपन्स

KRAFTON ने इस नये अपडेट में दो नए वेपन्स भी लांच किये हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं, इनमे से पहला वेपन MP5K है जो कि एक 9mm का SMG मशीनगन है जो कि सभी प्रकार की अटैचमेंट को सपोर्ट करता है।

इस अपडेट का दूसरा वेपन Crossbow है जो कि एक स्पेसिफिक अटैचमेंट के साथ मिलेगा। हालांकि इस अपडेट में इसकी reload स्पीड को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

इस अपडेट में आपको M249 मशीनगन के लिए अलग से बैलिस्टिक शील्ड दिया जायेगा जिसकी मदद से दुश्मन के हमलों को रोका जा सकेगा, जिसकी बजह स गन की ADS स्पीड पर भी प्रभाव पड़ेगा।

दोस्तों यदि आप भी pubg new State गेम को खेलते हैं, यदि आपको यह जानकारी हैल्पफुल लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की टेक्नोलॉजी और गेमिंग न्यूज़ के लेटेस्ट अपडेट के लिए नोटिफिकेशन वेल को जरूर सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़े –

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment