Hello दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि YouTube Se Video Kaise Download Kare और इन videos को आप गैलरी में कैसे ले सकते हैं।
दोस्तों Youtube आज के समय मे दुनिया का सबसे बड़ा video प्लेटफॉर्म है जिसपर आपको लगभग प्रत्येक वीडियो देखने को मिल जायेगा। कई बार ऐसा होता है कि आप कोई वीडियो देख रहे होते हैं और वह वीडियो आपको पसंद आ जाता है और आप उस वीडियो को डाऊनलोड करना चाहते हैं परन्तु बार वह Youtuber वीडियो डाऊनलोड करने की परमिशन नही देता है और कई बार हम Youtube की बजह से वीडियो को डाऊनलोड नही कर पाते है।
इन सभी समस्याओं का हल हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको इससे सम्बंधित कभी भी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आपको नहीं पता है कि यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें तो आपको परेशान होने की विल्कुल भी आवश्यकता नही है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बड़े ही आसान तरीके से बताने वाले हैं कि यूट्यूब के वीडियो मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? और उनको अपने फ़ोन में ऑफलाइन कैसे देखें।
YouTube Se Video Kaise Download Kare ?
दोस्तों YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है और दुनिया भर के लोग वीडियो के माध्यम से जानकारी और न्यूज़ शेयर करते है और YouTube पर बहुत भरोसा करते है इसलिए YouTube की भी अपनी जिम्मेदारी होती है कि creators के कंटेंट को कोई भी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल न कर सकें।
जिस कारण YouTube अपने videos को डायरेक्ट डाऊनलोड करने का ऑप्शन नही देता है। YouTube जिस प्रकार से वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है उससे डाउनलोड करने के बाद वह वीडियो YouTube ऐप्प में ही Save रहते है।
दोस्तों जो भी वीडियो YouTube में save रहते हैं उनका सबसे बड़ा नुकसान यही होता है कि वह वीडियो परमानेंट नहीं होते हैं जब भी आप ऐप्प का डेटा clear बकरते है तब वह वीडियो डिलीट हो जाते हैं और आपको दोबारा से इंटरनेट खर्च करके डाऊनलोड करने पड़ते हैं। इसलिए इम आपको इस तरीका बताने वाले हैं जिससे वीडियो डाऊनलोड करने के बाद वह आपके स्मार्टफोन में हमेशा के लिए सेव हो जायेगे।
YouTube Se Video Download करने के तरीके
दोस्तों अब हम आपको बो तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तरह से समझ जायेंगे की यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें और इन तरीकों को सही प्रकार से फ़ॉलो करने के बाद आप YouTube के videos को डाऊनलोड भी कर पाएगे।
इस आर्टिकल में हम आपको वीडियो डाऊनलोड करने के 5 तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से वीडियो डाऊनलोड कर सकते हैं। यह प्रोसेस एकदम फ्री और सुरक्षित है इसलिए आपको किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट और ऐप्प के बारे मे बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से youtube के videos को डाऊनलोड कर पायेंगे।
YouTube Se Video Download करने के 5 तरीके
YouTube से वीडियो डाऊनलोड करने के 5 तरीक़े निम्नलिखित दिए गए हैं Youtube videos को अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Vidmate
- Snaptube
- Savefrom
- YT Cutter
- 4K Video Downloader
VidMate से Youtube Video कैसे डाऊनलोड करें?
दोस्तो यदि हम बात करे कि हम VidMate App के द्वारा Youtube के वीडियो कैसे डाऊनलोड कर सकते हैं उससे पहले हम थोड़ा सा VidMate के बारे में जान लेते हैं। VidMate इंडिया का बहुत फेमस ऐप्प है जो कि Youtube के वीडियो डाऊनलोड करने के लिए जाना जाता है इस ऐप्प की मदद से आप Youtube video के अलावा वीडियो का सिर्फ म्यूजिक भी डाऊनलोड कर सकते हैं। VidMate से Youtube वीडियो डाऊनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप- 1. सबसे पहले आप जो भी वीडियो डाऊनलोड करना चाहते है उस वीडियो का लिंक कॉपी करे।
स्टेप- 2. इसके बाद इस लिंक को VidMate App के ब्राउज़र में पेस्ट करे। इसके अलावा आप VidMate ऐप्प में Youtube ओपन करके वीडियो डायरेक्ट सर्च कर सकते है।
स्टेप- 3. अब जो भी video डाउनलोड करना चाहते है उसको प्ले करे।
स्टेप- 4. इसके बाद आप डाऊनलोड के निशान पर क्लिक करें और वीडियो की डाऊनलोड क़्वालिटी को सेट करें।
स्टेप- 5. इसके बाद Download Now पर क्लिक करें, अब आपका Youtube वीडियो डाऊनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
Snaptube से Youtube Video कैसे डाऊनलोड करें?
दोस्तों यदि हम बात करे Snaptube App की तो यह Vidmate के बाद सबसे लोकप्रिय ऐप्प में से एक है। Snaptube ऐप्प को भी Youtube के वीडियो डाऊनलोड करने के लिए बनाया गया था ताकि बड़ी आसानी से youtube videos को डाऊनलोड किया जा सके। Snaptube से Youtube videos को डाऊनलोड करने के लिये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप- 1. सबसे पहले Snaptube ऐप्प को ओपन करे और जो भी वीडियो आप डाऊनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो को प्ले करें।
स्टेप- 2. इसके बाद आप Download के निशान पर Click करें और video की डाऊनलोड क़्वालिटी को सेट करें।
स्टेप- 3. वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Download Now पर Click करें। अब आपका Youtube वीडियो डाऊनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा।
Savefrom से Youtube Video कैसे डाऊनलोड करें?
दोस्तों Savefrom भी youtube वीडियो डाऊनलोड करने का एक बहुत ही सरल तरीका है इसकी मदद से आप विना किसी ऐप्प को डाऊनलोड किये विना ही वीडियो डाउनलोड कर पायेंगे। Savefrom.net के द्वारा Youtube वीडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप- 1. जो भी वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं Youtube से उसका URL कॉपी करें।
स्टेप- 2. इसके बाद crome ब्राउज़र ओपन करे और ssyoutube या फिर Savefrom सर्च करें।
स्टेप- 3. इसके बाद Savefrom.net पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप- 4. अब Enter the Url पर URL Enter करें और Download पर क्लिक करें और Video Quality को सिलेक्ट करे।
स्टेप- 5. इसके बाद पुनः Downloadपर क्लिक करें और आपका वीडियो डाऊनलोड होना सुरु हो जाएगा।
YT Cutter से Youtube Video कैसे डाऊनलोड करें?
दोस्तों YT Cutter Youtube videos को डाऊनलोड करने का सबसे अच्छा वेबसाइटस में से एक है क्योंकि इस वेबसाइट पर videos को डाऊनलोड करने के लिए एक एक्स्ट्रा फीचर्स मिलता है। यदि आपको वीडियो के कुछ हिस्से की आवश्यकता है और आप पूरा वीडियो को डाऊनलोड नही करना चाहते है तो आप वीडियो को डाऊनलोड करते समय टाइम ड्यूरेशन भी सेट कर सकते हैं जितना वीडियो आप डाऊनलोड करना चाहते हैं। YT Cutter से वीडियो डाऊनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप- 1. जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका Url कॉपी करें।
स्टेप- 2. Crome browser में YT Cutter सर्च करे और वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप- 3. इसके बाद url को पेस्ट करे और stert पर क्लिक करें।
स्टेप- 4. अब video download duration को सेलेक्ट करे और डाऊनलोड पर क्लिक करें अब आपका वीडियो डाऊनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
4K Video Downloader से Youtube Video कैसे डाऊनलोड करें?
दोस्तों 4K Video Downloader एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर में भी Youtube Videos को डाऊनलोड कर सकते हैं। 4K Video Downloader की मदद से Youtube वीडियो को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।
इसके लिए आपको google पर 4K Video Downloader सर्च करना है जिसके बाद सर्च रिजल्ट में पहला लिंक को ओपन करना है जिसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने pc या कंप्यूटर में डाऊनलोड कर लेना है।
इसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर में Youtube url को सर्च करना है और अपने हिसाब से वीडियो की डाऊनलोड क़्वालिटी को भी सेलेक्ट कर लेना है। जिसके बाद आप डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाऊनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप 4K videos को भी डाऊनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको काफी विस्तार से बताया है कि YouTube Se Video Kaise Download Kare और यूट्यूब के वीडियो मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? यदि आप Youtube के वीडियो अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में डाऊनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए तरीको को फ़ॉलो करे।
यदि आपको यह पोस्ट हैल्पफुल लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आप हमसे कुछ पूछना या हमे कुछ बताना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें।
ये भी पढ़े –