दोस्तों अगर आप Xiaomi स्मार्टफोन यूजर है तो हम आपको Xiaomi MIUI 13 के अपडेट से जुड़ी न्यूज़ लेकर आ गए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक update के बारे में बताने वाले हैं जो कि Xiaomi MIUI 13 Update को लेकर आया है जिन स्मार्टफोन में Xiaomi MIUI 12 दिया गया है।
उन स्मार्टफोन में अब बहुत सारे यूज़र्स को बहुत ही जल्द Xiaomi MIUI 13 का update मिल सकता है जिससे आपके स्मार्टफोन से जुड़ा यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो सकता है तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि MIUI 13 में आपको अलग ही एक्सपीरियंस होने वाला है।
Xiaomi MIUI 13 Update कब तक आएगा
दोस्तों अगर हम बात करे कि Xiaomi MIUI 13 Update कब तक लांच होगा तो इन अपडेट के लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की कोई आवश्यकता नही होगी क्योंकि Xiaomi MIUI 13 Update 28 दिसम्बर को लांच होने वाला है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि MIUI 13 की लॉन्चिंग Xiaomi स्मार्टफोन के 12 सीरीज के साथ होने वाली है।
MIUI के नए version को लेकर कंपनी का दावा है कि यह UI 12.5 के मुकाबले 26 प्रतिसत तक और अच्छा परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा आपको Xiaomi MIUI 13 में और भी बेहतर सिस्टम परफॉर्मेंस मिलेगा। लांच होने वाले नये स्मार्टफोन Xiaomi 12 में और Xiaomi 12 Pro में आपको प्री इंस्टॉल MIUI 13 दी जा सकती है। इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन है जिनमे बहुत ही जल्दी MIUI 13 का update मिलने वाला है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Xiaomi MIUI 13 Features
हम बात करे Xiaomi MIUI 13 के फीचर्स की तो कंपनी का दावा है कि इसमे यदि आप कोई ऐप्प ओपन करते हैं तो पुराने वर्जन के मुकाबले Xiaomi MIUI 13 में सभी ऐप्प 52 प्रतिसत अधिक तेजी से ओपन होगी। इसके अलावा नया Xiaomi MIUI 13 MIUI 12.5 से 26 प्रतिसत तक अधिक फ़ास्ट होगा। नए वर्जन Xiaomi MIUI 13 में आपको बेहतर Privacy और Security भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि Xiaomi MIUI 13 old MIUI के मुकाबले बहुत ही सॉफ्ट और स्मूथली काम करेगा।
● Redmi Note 11T 5G Specifications
● Best camera phone under 20000
Xiaomi MIUI 13 Update Smartphone list
दोस्तों Xiaomi का यह Update Xiaomi MIUI 13 काफी सारे फोन में मिलने वाला है परन्तु Xiaomi की तरफ से अभी सिर्फ उन Smartphone की लिस्ट के बारे में बताया गया है जो कि प्रथम चरण में अपडेट प्राप्त करेंगे जो कि पूरी लिस्ट आपको निम्लिखित दी गई है-
● Xiaomi 11
● Xiaomi 11 Ultra
● Redmi K40 Pro
● Redmi K40 Pro+
● Xiaomi 11 Youth Edition
● Mi Mix 4
● Xiaomi 11 Lite 5G
● Mi 10S
● Redmi Note 10 Pro 5G
दोस्तों इन सभी स्मार्टफोन में आपको प्रथम चरण में Xiaomi MIUI 13 का अपडेट देखने को मिलेगा। इन स्मार्टफोन के अलावा और भी काफी सारे स्मार्टफोन पर अभी टेस्टिंग चल रही है जिसके बाद दूसरे चरण में और भी स्मार्टफोन में Xiaomi MIUI 13 का अपडेट देखने को मिलेगा।
कंपनी अभी Redmi note 8 पर भी टेस्टिंग कर रही है जैसे ही यह टेस्टिंग सफल होती है तो दूसरे चरण में इसमे भी अपडेट देखने को मिल सकता है। दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
Xiaomi MIUI 13 FAQ
Xiaomi MIUI 13 कब होगा लांच ?
दोस्तों Xiaomi MIUI 13 28 दिसम्बर को चीन में इंडियन समय के हिसाब से साम को 5 बजे लांच किया जायेगा।
Xiaomi MIUI 13 का सबसे महत्वपूर्ण फीचर
Xiaomi MIUI 13 का सबसे महत्वपूर्ण काम या फीचर की बात करे तो यह स्मार्टफोन की स्पीड को बढ़ाने का होगा और इसके साथ Privacy और Security पर मुख्य फोकस होगा।
Mi 10 t Pro me milega update
Poco m2 pro me kab milega