Redmi Note 11T 5G Launch in india 2021

दोस्तों अगर आप 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अब Redmi का लेटेस्ट Smartphone इंडिया में लांच हो चुका है और आज हम इसके बारे में फुल स्पेसिफिकेशन जानने वाले हैं। दोस्तों redmi का सबसे Latest smartphone Redmi Note 11T 5G इंडिया में लांच हो चुका है जो कि एक 5G स्मार्टफोन है और बहुत ही बड़े प्रोसेसर के साथ इसको लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ₹20000 के अन्दर one of the best 5G smartphone है।

Redmi Note 11T 5G Display

दोस्तों Redmi Note 11T 5G में आपको 16.7cm (6.6) FHD+ Display दी गई है जो कि 90Hz के Refresh Rate पर कार्य करती है, इसमे आप अपने काम के हिसाब से डिस्प्ले का refresh rate सेट कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 2400 x 1080 फुल HD रेसोल्यूशन मिलता है और Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसकी Dimensions की बात करे तो 163.56mm की Height और 75.78mm Width मिलती है।

Redmi Note 11T Camera

Redmi note 11t 5g
Redmi note 11t 5G

Redmi के इस स्मार्टफोन के कैमरों की बात करे तो इसमे 50MP Primary camera, 8MP ultra-wide camera मिलता है जो कि 1080P recording 60fps के साथ और 720P recording 30fps के साथ कर सकता है। इस स्मार्टफोन के कैमरों में आपको Portrait, Panorama, Pro Mode, AI Watermark, Night Mode, AI scene detection, Pro colour, HDR, Google Lens, Colour focus, Movie Frame जैसे अमेजिंग फीचर्स मिलते हैं। Redmi Note 11T 5G में 16MP Front camera दिया गया है जिसमें आपको Portrait, AI beauty mode, AI Watermark, Auto HDR, Palm Shutter, AI scene detection, Movie Frame, Time burst जैसे कई फीचर्स दिये गए हैं। इसमे आप 1080P recording 30fps के साथ और 720P recording 30fps के साथ कर सकते हैं।

Redmi Note 11T Processor

Redmi Note 11T 5G में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है जो कि octa-core CPU 6nm processing पर काम करता है। इसमें आपको CPU: Arm Cortex-A76 दिया गया है जो कि फ़ोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें MIUI 12.5 based on Android 11 दिया गया है जो कि रेडमी का लेटेस्ट UI है।

Redmi Note 11T Storage

दोस्तों अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो यह स्मार्टफोन मार्केट में 6GBRAM 64GB Internal storage, 6GBRAM 128GB Internal storage, 8GBRAM 128GB Internal storage के तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। जिसमें आप RAM को 8GB से 11GB तक बढ़ा सकते हैं।

Redmi Note 11T Connectivity

इस स्मार्टफोन में डुअल 5G + 5G सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है जिससे आप एक साथ दोनों 5G सिम एक साथ यूज़ कर पायेंगे। इसमे एक microSD स्लॉट भी मिलता है जिससे आप इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा Bluetooth 5.1 का सपोर्ट, 3.5mm headphone jack, Dual stereo speakers भी दिया गया है।

Redmi Note 11T Sensor

redmi note 11T 5G
redmi note 11T

अगर हम सेंसर की बात करे तो Redmi Note 11T 5G में Ambient light sensor, Accelerometer sensor , Electronic Gyroscope sensor , compass, Proximity sensor, IR blaster जैसे कई अमेजिंग सेंसर दिये गए हैं।

Redmi Note 11T Battery

Redmi Note 11T 5G की बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh Battery USB Type-C reversible connector port के साथ दी गई है मतलब की इसमें आप रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते हैं। इस फ़ोन में Pro fast charging सपोर्ट के साथ 33W का चार्जर दिया गया है।

Redmi Note 11T Price

अब अंत मे हम बात करे Redmi Note 11T 5G के price की तो यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया गया है। इसमे 6GB + 64GB की कीमत ₹16999 है, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹17999 है और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹19999 है।

Redmi Note 11T Key Features

Display16.7cm (6.6) FHD+ Display
Camera50MP + 8MP
16MP Front camera
OSAndroid 11
ProcessorMediaTek Dimensity 810
RAM4GB, 6GB, 8GB
Storage64GB, 128GB
Connectivity5G + 5G SIM
Sensorlight sensor, Accelerometer, Electronic Gyroscope, compass, Proximity sensor, IR blaster
Battery5000mAh
Price₹16999
₹17999
₹19999

दोस्तों इस पोस्ट में मैने आपको रेडमी के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G के बारे में बताया है इस पोस्ट में आपको इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स जैसे डिस्प्ले, कैमरा, रैम, स्टोरेज , ककनेक्टिविटी, सेंसर , प्राइस से संबंधित पूरी जानकारी संक्षिप्त रूप में बताई गई है। जिससे आपको एक अच्छा स्मार्टफोन लेने में काफी हेल्प होगी। यदि आपको यह जानकारी हैल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।

Redmi Note 11T 5G FAQ

क्या हम एक साथ दोनों 5G SIM यूज़ कर सकते हैं?

जी हा दोस्तों आप Redmi Note 11T 5G में एक साथ दोनों सिम कार्ड यूज़ कर सकते हैं।

क्या Redmi Note 11T में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है?

जी हा Redmi Note 11T 5G में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है इसमे आपको 33 वॉट का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो कि लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।

क्या Redmi Note 11T 5G में RAM बूस्टर दिया गया है?

जी हा दोस्तों Redmi Note 11T 5G में RAM बूस्टर दिया गया है जो कि स्मार्टफोन की RAM 8GB से 11GB तक बढ़ा सकते हैं।

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment