Hello दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Realme UI 3.0 Update Release Date के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तों यह न्यूज़ realme की तरफ से official तौर पर निकल कर आ रही है। इस आर्टिकल में हम इस अपडेट के फीचर्स और Early Access Rollout के बारे में भी चर्चा करेंगे।
Realme UI 3.0 Update
दोस्तों realme अभी Realme UI 3.0 पर बहुत तेजी से काम कर रहा है। Realme UI 3.0 आपके स्मार्टफोन को अभी से काफी अधिक स्मूथ और refreshing new look भी introduces करने जा रहा है। Realme Ui 3.0 में कुछ नये फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा जो आपकी privacy को प्रोटेक्ट करेगा और सिस्टम इम्प्रूवमेंट भी करेगा जो कि realme smartphone को ज्यादा फ़ास्ट बना देगा।
Realme UI 3.0 Update Features
दोस्तों Realme UI 3.0 का अभी early एक्सेस लांच किया गया है जो कि ऑफिशली किया गया है परन्तु इसका फुल Stable Update लांच नहीं किया गया है, इस early एक्सेस अपडेट्स में आपको निम्लिखित फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस अपडेट को काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं।
New 3D Icons
दोस्तों सबसे पहले यदि इस अपडेट के फीचर्स की बात करे तो इसमे नया लेआउट और New 3D Icons देखने को मिलेंगे, कंपनी का कहना है कि इस अपडेट में बहुत सारे colours add किये गए हैं। इसमें आपको title size, symbol और text contrast customize करने के ऑप्शन भी मिलेंगे जो कि आपको एक appealing experience प्रदान करेगें।
New Character with Omoji
Realme UI 3.0 के इस update में एक नया फीचर Omoji लांच किया गया है यह फीचर यूज़र्स को उनके फेस के 3D avatar बनाने में हेल्प करता है जिसमे वह जिसमे वह custom hair, makeup, headwear के साथ एडीटिंग कर सकते हैं।
Smart Theming Engine
इस Update में आपको एक नया Smart Theming Engine फीचर भी मिलता है जो कि रंगों को automatically आपके फ़ोन के वॉलपेपर के हिसाब से पूरे सिस्टम के elements पर apply कर देगा, इस तरीके से आप कुछ ही क्लिक में पूरे सिस्टम के थीम और कलर को customize कर सकते हैं।
Android 12
Realme अपने इस UI 3.0 Update में Android 12 को लांच करने वाला है जो कि इस रेस में Redmi से काफी पीछे है क्योंकि Redmi Android 12 काफ़ी पहले लांच कर चुका है और कई स्मार्टफोन में तो Android 12.5 का अपडेट भी मिल चुका है, परन्तु Realme smartphone अभी भी Android 12 का इंतज़ार कर रहे हैं जो कि इस अपडेट के बाद खत्म हो जायेगा।
AI Smooth Engine
Realme UI 3.0 update के जरिये एक नया AI Smooth Engine भी लाने वाला है जो कि कंपनी का कहना है कि AI Smooth Engine ऐप ओपन होने की स्पीड को 12 प्रतिशत तक बड़ा देगा, battery life को 12 प्रतिशत तक बड़ा देगा और मेमोरी यूज़ को 30 प्रतिशत तक कम कर देगा।
Floating Window 2.0
दोस्तों Floating Window 2.0 फीचर के अंतर्गत कुछ वीडियोस प्लेयर जैसे सेलेक्टेड ऐप्प ऑटोमेटिक डिसप्ले के कार्नर में चले जायेंगे जैसे ही आप किसी दूसरे App का इस्तेमाल करना सुरु कर देंगे। जिससे आप किसी अन्य कार्य को भी साथ मे कर पाएंगे और आपका video भी बीच मे नही कटेगा।
Realme 3.0 Early Access Rollout Schedule
OCTOBER, 2021
realme GT
DECEMBER, 2021
realme X7 Max
realme GT Master Edition
realme GT Neo2 5G
realme 8 Pro
Quarter 1, 2022
realme X50 Pro 5G
realme X7 Pro
realme 7 Pro
realme Narzo 30
realme 8 4G
realme C25s
realme C25
realme 8i
realme narzo 50A
Quarter 2, 2022
realme 8 5G
realme X3
realme X7
realme X3 SuperZoom
realme 7 5G
realme 8s
realme Narzo 30 5G
realme Narzo 30 Pro 5G
ये भी पढ़े –