PUBG mobile lite 0.23.0 Update And Features

Hello दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं PUBG Mobile lite 0.23.0 update, Release Date और इस अपडेट के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी जो कि इस अपडेट के बाद आपको मिलने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि हम जानते है कि PUBG Mobile Lite को 2GB से कम RAM वाले डिवाइस के लिए बनाया गया था।

इस गेम के Developers हमेशा कुछ न कुछ बड़ा लाते रहते हैं जिससे यूज़र्स का गेम के प्रति रोमांच बना रहता है, जिसकी बजह से भारत में PUBG Mobile Lite बैन होने के बाद भी apk के माध्यम से लाखों यूज़र्स के द्वारा उपयोग किया जा रहा है ।

PUBG Mobile Lite 0.23.0 Update Release Date

PUBG Mobile Lite 0.23.0 Update Release Date
PUBG Mobile Lite 0.23.0 update

दोस्तों PUBG Mobile Lite के लाखों प्लेयर्स के लिये एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है जी हाँ दोस्तों क्योंकि यह खबर PUBG Mobile Lite के 0.23.0 अपडेट को लेकर आ रही है। डेवलपर्स पहले ही इस गेम के 0.22.1 के बाद अपडेट लेकर आने वाले थे परन्तु कुछ समस्याओं के चलते PUBG Mobile Lite के 0.23.0 version को रिलीज नहीं किया जा सका था लेकिन जून 2022 में यह अपडेट आ चुका है जिसके बाद आप अपने गेम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं।

यदि हम बात करे इस गेम के 0.22.1 अपडेट की तो इस अपडेट में प्लेयर्स को कुछ खास नये फीचर्स नहीं मिले थे बो चाहे weapons हो, maps हो या फिर कोई स्पेशल स्किन हो।

PUBG Mobile Lite 0.23.0 Update Features

दोस्तों अगर हम कुछ मीडिया रिपोर्ट की बात करे तो PUBG Lite के 0.23.0 version में प्लेयर्स को बहुत सारे नये फीचर्स मिल सकते हैं। जिनमे कार की स्किन, गन स्किन, नये कपड़े और कुछ स्पेशल इमोट भी मिल सकते हैं । दोस्तों खबरों की माने तो यह सभी नये फीचर्स गेम में आ सकते हैं परन्तु इसके सम्बंध में अभी तक कोई ऑफिशियल खबर निकल कर सामने नही आई है.

दोस्तों अगर हम बात करे PUBG Mobile Lite के 0.23.0 वर्जन को आप कैसे अपने स्मार्टफोन में डाऊनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे कि इस गेम से सम्बंधित कोई भी अपडेट आता है तो वह playstore पर भी मिल जाता है लेकिन यह गेम जब से इंडिया में बैन हुआ है तभी से इसको प्लेस्टोर से हटा दिया गया था जिसके कारण इस गेम से सम्बंधित कोई भी अपडेट आने पर हमें Apk file डाऊनलोड करने के बाद अपडेट करने पड़ता है।

चूंकि यह गेम इंडिया में बैन हो चुका है इसलिए हम आपको इस गेम का डाऊनलोड लिंक नही दे सकते हैं परन्तु हम आपको website का लिंक शेयर कर रहे हैं जहाँ से आप इस गेम को डाऊनलोड कर पायेंगे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट भी कर पायेंगे। आपको बता दे कि अभी 0.23.0 update अभी आ चुका है जिसको आप यहाँ से डाऊनलोड कर पायेंगे।

PUBG Lite 0.23.0 version Update कैसे करें

दोस्तों क्योंकि आप इंडिया में हैं इसलिए आपको इस गेम का अपडेट सीधे playstore पर नही मिलेगा, PUBG Lite को 0.23.0 version में Update करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं-

स्टेप-1 : इस गेम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-2 : नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको इस गेम का लेटेस्ट वर्जन का Apk file डाऊनलोड करने के लिए मिल जाएगा।

स्टेप-3 : इसके बाद आप Download Apk पर क्लिक करेंगे और PUBG Lite का लेटेस्ट वर्जन डाऊनलोड हो जाएगा।

स्टेप-4 : इसके बाद आपको Apk फ़ाइल पर क्लिक करके install पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-5 : इसके बाद आपका गेम लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएगा और आप गेम के नए फीचर्स का मजा ले पाएंगे।

दोस्तों Pubg mobile lite के अपडेट से सम्बंधित यह जानकारी आपको पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए नोटिफिकेशन वेल को जरूर सब्सक्राइब करें।

FAQ

Pubg Mobile lite 0.23.0 Update कब आएगा ?

दोस्तों इसके लिए अभी Pubg की तरफ से कोई official जानकारी नही दी गई है परन्तु कुछ खबरों की माने तो यह अपडेट October 2022 तक आ सकता है।

PUBG Lite 0.23.0 version Update डाऊनलोड कैसे करें ?

Pubg lite के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको कही और जाने की आवश्यकता नहीं है। इस पोस्ट में लेटेस्ट वर्जन ऐप्प का लिंक दिया गया है।

क्या PUBG Mobile Lite 2GB RAM के फोन के लिए अच्छा गेम है?

दोस्तों PUBG Mobile Lite 2GB RAM के फोन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि आप 2GB RAM वाले फोन में भी स्मूथ तरीके से गेम को खेल सकते हैं।

PUBG Mobile Lite को बिना Play store के कैसे अपडेट करें?

PUBG Mobile Lite को बिना Play Store के अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले google से PUBG Mobile Lite Apk डाऊनलोड करें और उसे इंस्टॉल करे आपका गेम लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएगा।

ये भी पढ़े –

Pubg Mobile Lite 0.22.1 Update

PUBG Mobile Lite Season 33 Release date

New State Mobile April Update हुआ लाइव, देखे क्या है नये फीचर्स

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

6 thoughts on “PUBG mobile lite 0.23.0 Update And Features”

  1. We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our
    community. Your site offered us with valuable info to work on. You have done an impressive job and our entire community will be grateful to you.

    Reply
  2. This is a great blog post. I have been playing PUBG Mobile for a while now and I really enjoy it. Keep up the good work.

    Reply

Leave a comment