दोस्तों हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम Pubg Mobile Lite 0.22.1 Update के बारे में बात करने वाले हैं, यदि आप भी pubg lovers में से एक है और Pubg Mobile lite खेलते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Pubg Mobile Lite 0.22.1 Update
इस आर्टिकल में हम आपको Pubg Mobile Lite 0.22.1 update के बारे में बात करने वाले हैं इसके अलावा apk size और Pubg Mobile Lite 0.22.1 Update features के बारे में भी बात करने वाले हैं जो कि हाल ही में लांच हो चुका है। इस अपडेट को डाउनलोड करने के बाद आप pubg मोबाइल लाइट के लेटेस्ट फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
File Size
दोस्तों यदि हम बात करे pubg के 0.22.1 Update की तो यह अपडेट आपको गेम स्टार्ट करते समय मिल गया होगा, जहाँ से आप सिर्फ एक क्लिक में गेम को अपडेट कर सकते हैं। यदि आपके स्मार्टफोन में pubg lite पहले से ही install है तो आपको 192MB का अपडेट मिलेगा जो कि आपके Pubg lite को 0.22.1 version में अपग्रेड कर देगा।
Pubg Lite 0.22.1 Update Features
Pubg Mobile Lite ने अपने यूज़र्स के लिए इस version को officially लांच कर चुका है, इस version में यूज़र्स को कुछ नये outfit (कपड़े), DP Gun की स्किन और UMP Gun की स्किन को भी लांच किया गया है जो कि काफी अमेज़िंग लुक देता है और यह स्किन्स आपको जरूर पसंद आयेगा।
Pubg Mobile Lite Update कैसे करें
दोस्तों अभी Pubg Mobile Lite आपके फ़ोन में मौजूद नहीं है और आप Pubg Lite का लेटेस्ट Apk डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिससे की आप इस गेम को अपने स्मार्टफोन में successfully installed कर पाएंगे। apk डाऊनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप-1 : New Update करने के लिए सबसे पहले Download पर क्लिक करें।
स्टेप-2 : इसके बाद आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहा पर आपको Pubg mobile lite 0.22.1 लेटेस्ट वर्जन के साथ दिखाई दिया जायेगा।
स्टेप-3 : अब आपको download apk पर क्लिक करके apk file को अपने फोन में डाऊनलोड कर लेना है।
स्टेप-4 : इसके बाद अपने फ़ोन के file मैनेजर में जाकर apk पर क्लिक करें और वहा आपको सभी apk फ़ाइल मिल जाएगी।
स्टेप-5 : अब pubg lite apk पर क्लिक करें और install पर क्लिक करें और apk install होने तक इंतजार करें।
स्टेप-6 : आपके स्मार्टफोन में apk successfully installed होने के बाद उसे open करे और परमीशन देकर आगे बड़े।
इसके बाद आपके फ़ोन में एक और अपडेट करने का ऑप्शन आ सकता है जिसको अपडेट करने के बाद ही pubg lite गेम का इंटरफेस ओपन होगा, इसके बाद आप गेम खेल सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Pubg Mobile Lite के लेटेस्ट वर्जन 0.22.1 के अपडेट के बारे में बताया है यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की टेक्नोलॉजी और गेमिंग न्यूज़ के लेटेस्ट अपडेट के लिए नोटिफिकेशन वेल को जरूर सब्सक्राइब करें।
ये भी पढ़े –
Great blog post! I’m glad to see that you’re keeping up the good work.