PUBG Mobile 2.3 Update, Features, Release date

दोस्तों अगर अब बैटल रॉयल गेम के प्लेयर हैं और PUBG Mobile गेम को खेलते हैं तो इस पोस्ट में बताइए जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको PUBG Mobile 2.3 Update Release Date के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

4410484

इसके अलावा आपको यहां पर PUBG Mobile 2.3 Update में कौन कौन से फीचर्स आने वाले हैं और क्या कुछ आपको इस अपडेट में मिलने वाला है तथा आप PUBG Mobile के इस नए अपडेट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

PUBG Mobile 2.3 Update APK Overview

Game NamePUBG Mobile global 2.3 
32 bit APK file size716 MB
64 bit APK file size799 MB
Update size1 GB+
Pubg Mobile 2.3 release date16 November 2022
OrganizationTencent

PUBG Mobile 2.3 Update Release Date

दोस्तो PUBG Mobile 2.3 Update रिलीज हो चुका है। PUBG Mobile का नया अपडेट 16 नवंबर 2022 को लॉन्च हो चुका है इस अपडेट में PUBG Mobile गेम में कई सारे नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। इस अपडेट में आपको फीफा वर्ल्ड कप से संबंधित मोड्स दिए गए इनको आप अपने गेम में देख पाएंगे इसके अलावा और भी कुछ नए मोड ऐड किए गए हैं।

PUBG Mobile 2.3 Update Featuers

यदि हम PUBG Mobile 2.3 Update के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस अपडेट में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं इसमें आपको फुटबॉल टीम मोड का 2.3 वर्जन में मैप भेज दिया गया है जिसके बारे में आप विस्तार पूर्वक जानकारी निम्नलिखित देख सकते हैं।

  • न्यू टैक्टिकल आइटम- गोल्डन शूज
  • फुटबॉल-थीम वाले मोड के लिए मैप्स: एरंगेल, नुसा, लिविक
  • न्यू थ्रोएबल – फुटबॉल
  • नए फुटबॉल कार्निवल में अपग्रेडेब्ल एरंगेल माइन-पिट एरिया।
  • न्यू थीम्ड एरिया- फुटबॉल कार्निवल
  • स्पेशल थीम आइटम में मध्य पूर्वी शैली का शहरी क्षेत्र को जोड़ना।

How to update Pubg Mobile 2.3 version

दोस्तों बैसे तो किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना बहुत आसान होता है जिसको हम Play Store अथवा App Store से कुछ ही क्लिक में अपडेट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर हम बात करें पबजी मोबाइल गेम की तो इंडिया में पबजी मोबाइल गेम पहले से ही बैन किया जा चुका है जिस कारण से आप प्ले स्टोर अथवा ऐप्स स्टोर से इस गेम को डाउनलोड या फिर अपडेट नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए आपको अननोन सोर्स से Apk डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप उस Apk को इंस्टॉल कर सकते हैं Apk के इंस्टॉल होने के बाद आपका गेम पूरी तरह से नए वर्जन में अपडेट हो जाएगा। जैसा कि हमने बताया कि पबजी मोबाइल इंडिया में बैन होने के कारण आपको किसी तरह का अपडेट नहीं मिलेगा इसके लिए आप इसे किसी एप्पलीकेशन अथवा वेबसाइट की मदद से अपडेट कर सकते हैं जिसकी मदद से आप लेटेस्ट Apk डाउनलोड कर पाएंगे।

PUBG Mobile 2.3 update download कैसे करे?

PUBG Mobile 2.3 update को download करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आपको एपीके डाउनलोड करने के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आप पबजी मोबाइल 2.3 अपडेट को डाउनलोड कर ले। इसके अलावा यदि आप किसी अन्य वेबसाइट से Apk डाउनलोड करना चाहते हैं तो वहां से भी कर सकते हैं Apk को डाउनलोड करने के बाद उसको इंस्टॉल करें तो आपका गेम नए वर्जन में अपडेट हो जाएगा और आप नए गेम्स फीचर्स का आनंद ले पाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PUBG Mobile 2.3 Update Apk Download करने इस अपडेट में मिलने वाले फीचर्स और इस अपडेट के साइज के बारे में संपूर्ण जानकारी में दी है, यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की खबरों के लिए नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब जरूर करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े –

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment