Poco X4 Pro 5G Smartphone Snapdragon 695 SoC Processor के साथ हुआ लांच जाने पूरी स्पेसिफिकेशन

Poco india के द्वारा अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G Smartphone को आज इंडिया में लांच कर दिया गया है जिसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। दोस्तों Poco X4 Pro 5G Smartphone Poco कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो कि 5G वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। तो बिना किसी देरी के इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर लेते हैं।

Poco X4 Pro 5G Specifications

Poco X4 Pro 5G Display

दोस्तों Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 inches की AMOLED Display 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 nits, 1200 nits (peak) फीचर्स के साथ दी गयी है। इस स्मार्टफोन में आपको 1080 x 2400 pixels के रेसोल्यूशन मिलता है जो कि आपके view क़्वालिटी को काफी अच्छा बनाता है। इसकी डिस्प्ले में आपको Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Poco X4 Pro 5G Camera

Poco X4 Pro 5G Smartphone
Poco X4 Pro 5G

इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिनमे से 108 MP का 26mm (wide) मैन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 8 MP का 118˚(ultrawide) कैमरा और 2 MP का (macro) कैमरा दिया गया है। कैमरे के फीचर्स की बात करे तो इसमे LED flash, HDR, panorama मोड दिये गए हैं। इसी में यदि हम बात करे इसके सेल्फी कैमरे की तो इसमे आपको 16 MP का (wide) कैमरा HDR और panorama फीचर्स के साथ दिया गया है।

Poco X4 Pro 5G Processor

यदि हम Poco X4 Pro 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे आपको Qualcomm का SM6375 Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है जो की एक (6 nm) प्रोसेसर है। यह Octa-core (2×2.2 GHz) के CPU पर कार्य करता है। इसके OS की बात करे तो Android 11 MIUI 13 के साथ दिया गया है।

Poco X4 Pro 5G Storage

दोस्तों यदि हम बात करे इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इस फोन को मार्केट में चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। जिसमे पहला वेरिएंट 6GB RAM 64GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट 6GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज, तीसरा वेरिएंट 8GB RAM 128GB स्टोरेज और चौथा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है।

Poco X4 Pro 5G Sensors

इस स्मार्टफोन मे आपको (side-mounted) Fingerprint, gyroscope, proximity, accelerometer और compass जैसे कई यूजफुल सेंसर्स दिये गए हैं।

Poco X4 Pro 5G Other Features

यदि हम इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमे Loudspeaker दिया गया है जो कि stereo speakers के साथ मिलता है। इसमे 3.5mm jack दिया गया है। इसके साथ ही इसमे आपको Bluetooth 5.1 देखने को मिल जायेगा। यदि हम इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमे Li-Po 5000 mAh की non-removable बैटरी दी गयी है।

जिसको चार्ज करने के लिए 67W का Fast charger दिया गया है। जिसको 22 मिनट में 70% चार्ज और 41 मिनट में 100% चार्ज करने का दावा किया जाता है। यदि हम इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो यह ₹18999 से सुरु होकर ₹22999 तक है।

Poco X4 Pro 5G Key Features

Display6.67 inches, AMOLED
Camera108MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera16MP
Storage6GB + 64GB, 6GB + 128GB 8GB + 128GB, 8GB + 256GB
ProcessorQualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G
OsAndroid 11, MIUI 13
SensorsFingerprint, gyroscope, proximity, accelerometer compass
BatteryLi-Po 5000 mAh

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस के बारे में जानकारी दी है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इससे संबंधित आपको कोई भी सबाल हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। इसी तरह की लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन के लिए नोटिफिकेशन वेल को जरूर सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़े –

FAQ

Poco X4 Pro 5G Smartphone Price in india

₹18999 से ₹22999 तक।

क्या इसमे एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड स्लॉट हैं?

नहीं।

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment