Operating system MCQ in hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम बहुविकल्पीय प्रश्न)

जब भी आप कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो उसको चलाने के लिए उसमें सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है उसका ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको ऑपरेटिंग सिस्टम बहुविकल्पीय प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे हैं मैं आशा करता हूं कि इन बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़कर आप ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित अधिकतर जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

Operating system MCQ in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम बहुविकल्पीय प्रश्न

1:- DOS में filename की अधिकतम length कितनी होती है?

  • 12
  • 8
  • 4
  • 5

Ans. – 8

2:- निम्नलिखित में कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

  • विंडोज
  • Linux
  • oracle
  • DOS

Ans. – Oracle

3:- MS विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम कब प्रस्तावित हुआ था?

  • 1992
  • 1995
  • 1994
  • 1990

Ans. – 1995

4:- पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कब कब विकसित हुआ था?

  • 1948
  • 1949
  • 1950
  • 1951

Ans. – 1950 में

5:- command interpreter को और क्या कहते है?

  • kernel
  • command
  • shell
  • prompt

Ans. – shell

6:- निम्नलिखित में से नोटपैड का extension क्या है?

  • .txt
  • .xls
  • .ppt
  • .bmp

Ans. – .txt

7:- FAT का पूरा नाम क्या है?

  • Format allocation table
  • File attribute table
  • Font attribute table
  • File allocation table

Ans. – file allocation table

8:- केवल जरुरत पड़ने पर page को मैन मैमोरी में swap करना कहलाता है-

  • swapping
  • buffering
  • paging
  • demand paging

Ans. – demand paging

9:- booting (बूटिंग) का तात्पर्य है-

  • turn off करना
  • कंप्यूटर को दुबारा स्टार्ट करना
  • स्कैन करना
  • प्रोग्राम को इनस्टॉल करना

Ans. – कंप्यूटर को दुबारा start करना

10:- BIOS का प्रयोग किया जाता है-

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेर द्वारा
  • ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा
  • इंटरप्रेटर द्वारा
  • कम्पाइलर द्वारा

Ans. – ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा

11:- फाइल को delete करने के बाद वह कहाँ स्टोर होती है?

  • टास्क बार में
  • कही नहीं
  • हार्ड डिस्क में
  • recycle bin में

Ans. – recycle bin

12:- linux ऑपरेटिंग सिस्टम है-

  • माइक्रोसॉफ्ट
  • ओपन सोर्स
  • विंडोज
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – open source

13:- page fault कब होता है?

  • जब buffering होती है.
  • जब पेज मैमोरी में मौजूद होता है.
  • जब page मैमोरी में मौजूद नहीं होता है
  • जब डेडलॉक होता है.

Ans. – जब page, मैमोरी में मौजूद नहीं होता.

14:- banker’s अल्गोरिथम का प्रयोग किया जाता है.

  • डेडलॉक को prevent करने के लिए
  • डेडलॉक को solve करने के लिए
  • डेडलॉक recovery के लिए
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – डेडलॉक को prevent करने के लिए

15:- bootstrapping  को क्या कहते है?

  • cold hot strap
  • cold boot
  • cold hot boot
  • hot boot

Ans. – cold boot

16:- fence register का प्रयोग किया जाता है-

  • disk protection के लिए
  • मैमोरी प्रोटेक्शन के लिए
  • सी.पी.यू. protection के लिए
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – मैमोरी protection के लिए

17:- DSM का पूरा नाम है-

  • distributed shared memory
  • direct system module
  • demoralized system memory
  • direct system memory

Ans. – distributed shared memory

18:- IDL का पूरा नाम क्या है?

  • interface data library
  • interface definition language
  • interface definition language
  • interface direct language

Ans. – interface definition language

19:- virtual memory (वर्चुअल मैमोरी) का size निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है?

  • data bus
  • CPU
  • address bus
  • RAM

Ans. – address bus

20:- memory allocation जो external fragmentation के अंतर्गत आता है-

  • डिमांड पेजिंग
  • segmentation
  • swapping
  • इनमें से कोई नही

Ans. – segmentation

21:- यदि page का size बढ़ता है, तो internal fragmentation

  • ज्यादा हो जाता है
  • constant (नियत) रहता है.
  • कम हो जाता है
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – ज्यादा हो जाता है

22:- निम्नलिखित में से कौन सा single user ऑपरेटिंग सिस्टम है?

  • विंडोज
  • ms-dos
  • mac
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – MS-DOS

23:- निम्नलिखित में से किस विंडोज में start बटन नहीं है-

  • विंडोज 7
  • विंडोज xp
  • विंडोज 8
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – विंडोज 8

24:- निम्नलिखित में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम को सपोर्ट नहीं करता है?

  • DOS
  • linux
  • unix
  • विंडोज

Ans. – DOS

25:- निम्नलिखित में से कौन एप्लीकेशन सॉफ्टवेर नहीं है?

  • excel
  • विंडोज 7
  • फोटोशोप
  • word

Ans. – विंडोज 7

26:- निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज 64 bit को सपोर्ट करता है?

  • विंडोज 95
  • विंडोज xp
  • विंडोज 98
  • विंडोज 2000

Ans. – विंडोज xp

27:- निम्नलिखित में से कौन, प्रोसेस select करने के लिए short term scheduler को cpu का नियंत्रण देता है?

  • interrupt
  • dispatcher
  • scheduler
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – dispatcher

28:- वह processes जो execute होने के लिए ready रहती है तथा wait करती है. वे list में कहाँ रखी जाती है?

  • process queue
  • job queue
  • execution queue
  • ready queue

Ans. – ready queue

29:- निम्नलिखित में से वह कौन सी condition है जो डेडलॉक का कारण बनती है?

  • No preemption
  • Mutual exclusion
  • Circular wait
  • Hold and wait
  • ये सभी

Ans. – ये सभी

30:- ऑपरेटिंग सिस्टम की services को एक्सेस करने के लिए इंटरफ़ेस किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

  • assembly instruction
  • API
  • LIBRARY
  • system call

Ans. – system call

31:- FCFS अल्गोरिथम है-

  • preemptive
  • non preemptive
  • ये दोनों
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – non preemptive

32:- निम्नलिखित में से कौन running process को interrupt नहीं करता है?

  • scheduling प्रोसेस
  • timer interrupt
  • power failure
  • device

Ans. –device

33:- निम्नलिखित में से वह कौन सी अल्गोरिथम है जिसमें उस प्रोसेस को cpu पहले allocate किया जाता है जिस प्रोसेस की request पहले आती है?

  • shortest scheduling
  • first come, first serve scheduling
  • priority scheduling
  • इनमें से कोई नहीं

Ans. – first come first serve scheduling

32:- निम्नलिखित में कौन running process को ब्लॉक कर सकता है?

  • down
  • read
  • fork
  • ये सभी

Ans. – ये सभी

निष्कर्ष

यहां पर हमने आपको ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों के बारे में बताया है यदि ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो ईसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यदि इससे संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या क्या आता है?

ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर का समूह का समूह होता है जो की डाटा संचरण की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है यह सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर के बीच ब्रिज का कार्य करता है.

DOS कमांड कितने प्रकार के होते हैं?

DOS कमांड दो प्रकार के होते हैं.

भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

Bhar OS भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है

सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम एमएस डॉस है.

ये भी पढ़े –

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment