GTA 6 Release Date in India, Trailer And Latest Update Hindi

GTA दुनिया में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय हैवी गेम्स में से एक हैं यदि हम GTA की लोकप्रियता की बात करें तो अभी तक कुल मिलाकर GTA के 5 वर्जन लांच किए जा चुके हैं। आज के इस आर्टिकल में हम GTA 6 Release Date in India के बारे में बात करने वाले हैं।

GTA 6 Release Date in India
GTA 6 Release Date in India

GTA 6 को लेकर क्या खबरें सामने निकल कर आ रही हैं GTA 6 कब तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है GTA 6 का कौन सा ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसके अलावा GTA 6 से संबंधित सभी लेटेस्ट जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं।

दोस्तों गेमिंग यूजर्स में से शायद ही ऐसा कोई होगा जो GTA गेम के बारे में नहीं जानता हो लगभग सभी गेमिंग यूज़र्स इस गेम को खेल चुके हैं। शुरुआत में GTA ऑफलाइन तौर पर अपना गेम लांच करता था।

जिसको हम बिना इंटरनेट के खेला करते थे परंतु धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ और इंटरनेट की सुविधा हर जगह पहुंची जिसके बाद से GTA गेम भी टेक्नोलॉजी के हिसाब से विकसित होता गया और GTA 5 गेम ऑनलाइन संस्करण के रूप में लांच किया गया।

जिसको हम ऑनलाइन इंटरनेट पर खेलते हैं इसके बाद अब GTA 6 गेम GTA का सबसे नया संस्करण लांच होने जा रहा है इसके रिलीज डेट के बारे में हम बात करने वाले हैं तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं GTA 6 रिलीज डेट के बारे में क्या खबर निकल कर सामने आ रही हैं।

GTA 6 Release Date in India in Hindi

GTA एक बहुत ही लोकप्रिय और पुराना गेम है जिसको गेमर्स के द्वारा बहुत अधिक पसन्द किया जाता है, यदि हम GTA 6 के रिलीज की बात करे तो इसके बारे में कई सारी खबरें सामने निकल कर आ रही है।

Tom Henderson के अनुसार GTA 6 का कार्य अभी वर्किंग प्रोग्रेस में है और उस पर लगातार डेवलपमेंट चल रहा है जिसकी वजह से अभी थोड़ा सा और वक्त लग सकता है।

Game NameGTA 6
Release Date2024 Expected
Game Size150 GB
CompanyRockstar Games
PlatformsPC, XBOX Series X, PS 5
GenreAction, Thrill, Crime
Official Websiterockstargames.com

Tom Henderson का कहना है कि GTA 6 गेम 2024 से 2025 के बीच में कभी भी लांच किया जा सकता है जोकि GTA 5 और GTA 6 रिलीज की अवधि को 10 साल से भी अधिक दर्शाता है। उनके मुताबिक GTA 6 को सिर्फ Sony’s PlayStation 5 पर ही लांच किया जाएगा।

इसका कोई कारण तो अभी पता नहीं चल पा रहा है परन्तु खबरों में यही निकल कर सामने आ रहा है इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो सिर्फ GTA 6 के लॉन्च पर ही पता चलेगा। यह रूमर्स द्वारा फैलाई गई खबर भी हो सकती है। कई खबरों के मुताबिक अभी तक GTA 6 की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई भी ऑफीशियल न्यूज़ निकल कर सामने नहीं आई है।

जिसकी वजह से कई सारे रूमर्स गलत खबरें चलाते रहते हैं। कई रूमर्स GTA 6 के रिलीज़ डेट को 2023 बता रहे हैं तो कुछ रूमर्स 2025 तक परन्तु इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल खबर कंपनी की तरफ से निकल कर नही आयी है और तब तक इसके रिलीज डेट को लेकर कुछ भी कहना सही नही होगा। इसलिए हम भी आपके अपील करते है कि रूमर्स की बातों पर ध्यान ना देकर कंपनी की तरफ से आने वाली ऑफिसियल न्यूज़ का इंतज़ार करें।

GTA 6 PC Requirements क्या है?

दोस्तों जो लोग भी GTA 6 को खेलना चाहते हैं और GTA गेम को पसन्द करते हैं तो उनको गेम खेलने के लिए सबसे पहले अपने PC में GTA 6 की requirements के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि यदि आप minimum requirements को पूरा नहीं करते हैं तो GTA 6 गेम आपके PC में इंस्टॉल नही होगा और आप गेम नहीं खेल पाएंगे। GTA 6 के लिए सिस्टम requirements निम्नलिखित दी गई हैं।

GTA 6 Game Minimum PC Requirements

RAM8GB
Game Size150 GB
OSWindows 10
CPUIntel Core i5-6600K
GOUNVIDIA GeForce GTX 1660

GTA 6 Game Recommended PC Requirements

RAM8GB
Game Size150 GB
OSWindows 10/11
CPUIntel i7-8700K
GPUNVIDIA GeForce RTX 2070

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने GTA 6 Release Date in India के बारे में हमने चर्चा की है क्योंकि इसकी रिलीज डेट को लेकर काफी सारे रूमर्स फैल रहे हैं जिनपर आपको ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। आपको कंपनी की तरफ से आने वाले ऑफिसियल खबर की प्रतीक्षा करनी चाहिए ताकि गलत खबरों से दूर रह सके। आपको बता दे कि GTA 6 की लॉन्चिंग 2024 से पहले नही होने वाली है। यदि आपको यह जानकारी हैल्पफुल लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और लेटेस्ट खबरों के लिए हमे शोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करें।

ये भी पढ़े –

FAQ

Is GTA 6 coming out soon?

दोस्तों यदि हम GTA 6 की लॉन्चिंग की बात करे तो इसको अभी Soon तो नहीं कह सकते हैं क्योंकि इसमें अभी भी 2 साल से ज्यादा का समय लग सकता है और इसको अभी लांच होने में 2024 तक का समय लग सकता है और इस गेम को लेकर आपको अभी और इंतजार करना होगा।

What year is GTA 6 coming out?

Tom Henderson के अनुसार GTA 6 पर कार्य अभी भी चल रहा है और उस पर लगातार डेवलपमेंट हो रहा है जिसकी वजह से अभी थोड़ा सा और वक्त लग सकता है। Tom Henderson का कहना है कि GTA 6 गेम 2024 से 2025 के बीच में कभी भी लांच किया जा सकता है।

What is the price of GTA 6?

दोस्तों GTA 6 के लॉन्चिंग के बाद इसका प्राइस लगभग 70$ के आसपास पड़ेगा जो कि एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी महंगा है। इसके अलावा यदि आप खरीद नही सकते हैं तो गूगल से फ्री में डाऊनलोड भी कर सकते हैं।

Is there no glitches in GTA 6 game?

ऐसा कहना बिलकुलभी सही नहीं होगा कि GTA 6 में किसी भी तरह के Glitches नही होंगे और यह पूरी तरह से सही होगा। लॉन्चिंग के समय हर एक गेम में glitches होते है और धीरे धीरे अपडेट के साथ सभी glitches ठीक हो जाते हैं।

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment