दोस्तों डाटा शब्द का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर सुनते रहते हैं डाटा शब्द को अक्सर इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है परंतु बहुत सारे यूजर्स को डाटा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है तो आपकी इसी जानकारी को बढ़ाने के लिए हम आपको डाटा के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या आप जानते हैं कि डाटा क्या होता है? डाटा को कैसे निर्धारित किया जाता है? इसकी इकाई क्या होती है? यदि आपको डाटा के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको डाटा के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। डाटा क्या होता है? डाटा प्रोसेसिंग क्या होती है?
डाटा के प्रकार कितने होते हैं? और डाटा को स्टोरेज किस प्रकार से किया जाता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल मिल जाएगी इसको पढ़ने के बाद आपको डाटा के बारे में कहीं पर कोई भी जानकारी ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं।
डाटा क्या है? What is data in hindi
दोस्तों यदि हम बात करें कि डाटा क्या होता है तो हमारे पास जो भी रिकॉर्ड होता है या जिस प्रकार की जानकारी होती है उसको डाटा कहा जाता है data शब्द, तथ्य, निर्देश, अवधारणा इत्यादि को उपयुक्त रुप से प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है जिसकी आवश्यकता हमें कई प्रकार से होती है डाटा को हम संचार, व्याख्या और प्रोसेस कर सकते हैं।
दोस्तो डाटा की बात की जाए तो आपके फोन में जितने भी नंबर सेव होते हैं वह भी डाटा होता है आपके कंप्यूटर अथवा फोन में जो फाइल सेव होती हैं वह भी डाटा होता है तथा आपके पास आपके डिवाइस में मौजूद हर एक टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, इमेज या कोई जानकारी वह सभी डाटा ही होती है।
वैसे तो डाटा जब अपने Raw Form में पाया जाता है तब वह किसी भी काम आने वाला नहीं होता है परंतु जब उस डाटा को प्रोसेस करके इंफॉर्मेशन के रूप में परिवर्तित किया जाता है तब वह डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी होता है।
डाटा प्रोसेसिंग क्या है (what Is Data Processing In Hindi)
अब हम बात कर लेते हैं डाटा प्रोसेसिंग क्या होती है Raw data को प्रोसेस करके उस डाटा को इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को डाटा प्रोसेसिंग कहा जाता है आमतौर पर जब हम कंप्यूटर में कोई डाटा का इनपुट करते हैं तो वह Raw डाटा उपस्थित होता है जोकि प्रोसेसिंग के बाद जब हमें डाटा आउटपुट के द्वारा इंफॉर्मेशन के रूप में प्राप्त होता है।
डाटा को सामान्यता तीन चरणों में प्रोसेस किया जाता है।
1 – Data को Input करना
इनपुट के पहले चरण में हम डाटा को इनपुट डिवाइस के द्वारा माउस, कीबोर्ड इत्यादि के द्वारा कंप्यूटर में इनपुट करते हैं जब डाटा को कंप्यूटर में यूजर के द्वारा इनपुट किया जाता है तो वह (0,1) बायनरी फॉर्म में होता है।
2 – Data को Process करना
यूजर्स द्वारा दिए गए डाटा को सीपीयू के द्वारा प्रोसेस किया जाता है जिसमें कंप्यूटर डाटा को समझता है और प्रोसेस करता है।
3 – डाटा का आउटपुट प्रदान करना
जब सीपीयू के द्वारा डाटा पूरी तरह से प्रोसेस हो जाता है तो आउटपुट के जरिए वह डाटा इनफार्मेशन के रूप में यूजर्स को प्राप्त होता है और यह इंफॉर्मेशन रिजल्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है इस आउटपुट डाटा को स्टोरेज करके रखा जा सकता है जिससे जब यूजर्स को डाटा की आवश्यकता हो तब वह इसका इस्तेमाल कर सकता है।
डाटा के प्रकार (Types of Data in Hindi)
1 – संख्यात्मक डाटा (Numerical Data)
डाटा का ऐसा रूप जिसमे वह संख्या के फॉर्म में होता है उसे संख्यात्मक डाटा कहा जाता हैं. जैसे कि 0, 1, 2, 3 आदि इत्यादि।
2 – अक्षरात्मक डाटा (Alphabetic Data)
डाटा का ऐसा रूप जिसमे वह अक्षर के रूप में होता है तो उसे अक्षरात्मक डाटा कहा जाता हैं. जैसे कि A, B, C, D इत्यादि।
3 – चिन्हात्मक डाटा (Alpha Numeric Data)
डाटा का ऐसा रूप जिसमे कि वह Special Character के रूप में होता है वह चिन्हात्मक डाटा कहलाता हैं, जैसे @, #, $, & इत्यादि।
4 – विडियो डाटा (Video Data)
डाटा का ऐसा रूप जिसमे वह विडियो के रूप में होता है वह विडियो डाटा कहलाता हैं, जैसे कि Movie, Video Clip इत्यादि।
5 – ध्वनि डाटा (Sound Data)
डाटा का ऐसा रूप जिसमे वह ध्वनि के रूप में होता है वह ध्वनि डाटा कहलाता हैं, जैसे कि गाने, ऑडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि।
6 – ग्राफिकल डाटा (Graphical Data)
डाटा का ऐसा रूप जिसमे वह ग्राफिकल फॉर्म में होता है, उसको ग्राफिकल डाटा कहा जाता है।
डाटा को कैसे दर्शाया जाता है?
सामान्यतया डाटा को दर्शाने के लिए संख्याओं अक्षरों विशेष जनों इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है डाटा किसी भी फॉर्म इमेज, टेक्स्ट, वीडियो या फिर ऑडियो के फॉर्म में हो सकता है जिसको दर्शाने के प्रमुख तो तरीके होते हैं।
1 – Analogue Data (एनालोग्यु डाटा)
जिस डाटा को बहुत तरीके से दर्शाया जाता है या फिर दिखाया जाता है उस डाटा को एनालॉग डाटा कहा जाता है एनालॉग डाटा को भौतिक मीडिया में स्टोर करके रखा जाता है।
जैसे – VCR कैसेट।
2 – Digital Data (डिजिटल डाटा)
जिस डाटा को डिजिटल फॉर्म में दर्शाया जाता है वह डिजिटल डाटा कहलाता है जैसे कि हम डाटा को कंप्यूटर में फाइल, वीडियो, इमेज इत्यादि के रूप में स्टोरेज करके रखते हैं यह सभी डिजिटल डाटा के अंतर्गत आता है।
डाटा को स्टोर कैसे करते हैं?
हम सब डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उसको स्टोर करके रखते हैं ताकि जब डाटा की आवश्यकता हो तो हम उसका उपयोग कर सकें डाटा को स्टोरेज करने के लिए हम कई प्रकार के साधनों का प्रयोग करते हैं जिसमें से कुछ निम्नलिखित नीचे बताए गए हैं। फिजिकल वर्ल्ड में डाटा को कागज पर लिखकर या फ़ाइल के रूप में स्टोर करके रखा जाता है जबकि डिजिटल वर्ल्ड में इसे कंप्यूटर हार्ड डिस्क अथवा पेन ड्राइव में रखा जाता है।
डाटा को हम दो प्रकार से स्टोर करके रखते हैं।
- Temporary Storage
- Permanent Storage
1 – Temporary Storage (अस्थायी भंडारण)
Temporary Storage में डाटा को Temporary रूप में स्टोर किया जाता है। Temporary रूप में डाटा RAM में स्टोर किया जाता है जब कंप्यूटर में पावर मिलती है और कंप्यूटर ऑन हो जाता है तो RAM में Temporary डाटा स्टोरेज हो जाता है और कंप्यूटर के बंद होने के बाद स्टोर किया गया संपूर्ण डाटा डिलीट हो जाता है इस डाटा को हम सिर्फ करंट टाइम में उपयोग कर सकते हैं।
2 – Permanent Storage (स्थायी भंडारण)
Permanent स्टोरेज में डाटा को हमेशा के लिए Permanent स्टोर करके रखा जाता है Permanent स्टोरेज करने के लिए हम हार्ड ड्राइव डिस्क SDD अथवा पेनड्राइव का प्रयोग करते हैं जिसमें डाटा Permanent स्टोर हो जाता है तथा डिलीट करे बिना वह कभी भी डिलीट नहीं होता है आपको जब भी डाटा की आवश्यकता होती है आप वहां से डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।
डाटा को मापने की इकाई (Measurement of Data in Hindi)
डाटा को मापने की सबसे छोटी इकाई Bit होती है तथा डिजिटल फॉर्म में डाटा को निम्नलिखित इकाइयों के द्वारा मापा जाता है।
1 Bit = | 1 Binary Digit |
4 Bits = | 1 Nibble |
8 Bit = | 1 Byte |
1024 Byte = | 1 Kilobyte |
1024 Kilobyte = | 1 Megabyte |
1024 Megabyte = | 1 Gigabyte |
1024 Gigabyte = | 1 Terabyte |
1024 Terabyte = | 1 Petabyte |
डाटाबेस क्या है? (What is Database in Hindi)
दोस्तों यदि हम बात करें डेटाबेस के बारे में तो डाटा के ऑर्गेनाइज्ड कलेक्शन को डेटाबेस कहा जाता है जब भी हम डाटा का स्टोरेज करते हैं तो उससे एक स्ट्रक्चर प्रदान किया जाता है जिसमें सभी डेटा को क्रमबद्ध तरीके से स्टोरेज किया जाता है ऑर्गेनाइज्ड कलेक्शन को डेटाबेस कहा जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको डाटा क्या है? और इसके प्रकार के बारे में जानकारी दी है आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको डाटा क्या है? और इसके प्रकार के बारे में जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें और नोटिफिकेशन वेल को जरूर सब्सक्राइब करें।
ये भी पढ़े –
- What is Arithmetic Logic Unit in Hindi
- Computer Application क्या हैं?
- Session Initiation Protocol In Hindi | SIP क्या है?
- Wireless Application Protocol in Hindi
- What is Registers in hindi
- Real Time Operating System in Hindi
- Functions of Operating System in Hindi
- IC क्या हैं?
- Internet Protocol In Hindi
- GitHub Kya Hai? – GitHub यूज़ करने के फायदे और नुकसान
FAQ
एनालॉग डाटा क्या होता है?
जिस डेटा को हम Physical Way में प्रदर्शन करते हैं उसको एनालॉग डाटा कहते हैं।
संख्यात्मक डाटा क्या है?
डाटा का ऐसा रूप जिसमे वह संख्या के फॉर्म में होता है उसे संख्यात्मक डाटा कहा जाता हैं. जैसे कि 0, 1, 2, 3 आदि इत्यादि।
चिन्हात्मक डाटा क्या है?
डाटा का ऐसा रूप जिसमे कि वह Special Character के रूप में होता है वह चिन्हात्मक डाटा कहलाता हैं, जैसे @, #, $, & इत्यादि।