Coin DCX क्या है? Coin DCX App में Account कैसे बनाये? Crypto currency Trading in 2022

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम समझने वाले हैं कि Coin DCX क्या है?, Coin DCX App में Account कैसे बनाये? यह कैसे काम करता है। इस एप्प की मदद से हम Crypto currency में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यदि आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने चाहते है तो Coin Dcx ऐप्प समझने और इंवेस्टमेंट करने के लिए सबसे सरल है जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से ट्रेडिंग सीख सकते हैं और Crypto currency में investment करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको एकाउंट बनाने से लेकर इन्वेस्टमेंट करके पैसे निकालने तक सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

Coin DCX क्या है?

दोस्तों Coin DCX इंडिया का सबसे प्रसिद्ध Crypto Currency Exchange Platform है जहाँ पर आप 200 से भी अधिक Crypto Currency जैसे बिटकॉइन, इथेरियम, डॉग, binance, रिप्पल, मेकर , kusama etc. करेंसी को बड़ी ही आसानी से कुछ ही सेकण्ड में खरीद या बेंच सकते हैं।

Coin DCX App kya hai
Coin DCX App क्या है

यदि हम इसकी सुरुआत की बात करे तो 2018 में सुमित गुप्ता के द्वारा Coin DCX की सुरुआत की गई थी। जो की विजनेस के लिए एक सेंट्रलाइज crypto एक्सचेंज प्लेटफार्म बनाना चाहते थे। दोस्तों Coin DCX को भारतीय निवेशकों के हिसाब से बनाया गया है जो कि सभी प्रकार इंडियन पेमेंट ऑपशन जैसे UPI, NEFT, RTGS, IMPS, Mobikwik wallet को सपोर्ट करता है। जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से Coin DCX वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं।

Coin DCX App में Account कैसे बनाये?

Coin DCX ऐप में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको google play Store से Coin DCX ऐप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप अपना Email id और मोबाइल नंबर से Coin DCX में अपना एकाउंट बना सकते हैं।

Sign up Process in CoinDCX

1.Google Play Store से CoinDCX app को इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले App को open करे।
2. इसके बाद अपना नाम (as PAN Card) टाइप करें, अपना Email और पासवर्ड डालकर Sign Up पर क्लिक करें।
3. इसके बाद New विंडो में आपको Email Otp डालकर Submit पर क्लिक करें।
4. इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर Otp वेरीफिकेशन कम्पलीट करे।
5. इसके बाद आपको Coupon Code डालने का विकल्प मिलेगा यदि आपके पास कोई Coupon Code है तो आप उसमे दाल सकते हैं।
6. जिसका रिवॉर्ड आपको Coin DCX App के वॉलेट में मिल जाएगा।
7. यदि आपके पास कोई Coupon Code नहीं है तो आप इसे skip भी कर सकते हैं।
8. इस तरह से Coin DCX App में आपकी sign Up प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
9. अब आपका एकाउंट successfully बन चुका है।

Coin DCX App में Kyc कैसे करें

दोस्तों Kyc अपने ग्राहकों को जानने का सबसे सरल रास्ता होता है और प्रत्येक प्लेटफार्म जिसपर आप इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करते है उसपर अपना kyc पूरा करना बहुत ही जरूरी होता है। ठीक उसी प्रकार से Coin DCX App में भी आपको अपना kyc प्रोसेस पूरा करना पड़ेगा।

जिसके बाद आप Coin DCX App के वॉलेट में पैसे ऐड कर पाएंगे और ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। आप विना kyc के भी ट्रेडिंग कर सकते हैं परन्तु उसमे आपकी लिमिट ₹10000 तक सीमित होती है।

Documents For Kyc

● Aadhaar card या Passport
● PAN Card
● Bank Account Details

KYC Process in CoinDCX

1. Sign Up प्रोसेस के बाद सबसे पहले आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।

2. इसके बाद आपको Account सेटिंग्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको kyc के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया जाएगा।

3. अब आपको Continueपर क्लिक करना है।

4. अब आपको Take Selfie पर क्लिक करके अपना एक सेल्फी लेनी है और उसे अपलोड करना है।

5. इसके बाद आपको आधार कार्ड की Front Side और Back Side की साफ फोटोज अपलोड करनी है।

6. इसके बाद आपको Pan कार्ड की Front side की फ़ोटो अपलोड करनी है।

7. इस सब के बाद आपको kyc Submit पर क्लिक करना है।

Coin DCX App बैंक कैसे add करें।

1.सबसे पहले Coin DCX App ऐप्प को open करे।
2. इसके बाद Account Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद add bank account पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको अपना नाम, बैंक का नाम, ifsc कोड इंटर करना होगा।
5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp वेरिफिकेशन मैसेज आएगा।
6. अब आपको otp इंटर करना होगा।
7. उसके बाद आपके एकाउंट पर 1 रुपया भेजकर एकाउंट वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा।
8. अब आप अपने Coin DCX App के वॉलेट में पैसे ऐड करके ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Crypto currency कैसे खरीदे?

दोस्तों अगर हम बात करे Coin DCX App से हम Crypto currency कैसे खरीद सकते हैं। यदि हम Coin DCX App का इंटरफेस देखे तो यह बहुत ही आसान है जिसकी बजह से कोई भी व्यक्ति विना किसी समस्या के Coin DCX App में Crypto currency खरीद सकता है। Crypto currency ख़रीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

1.सबसे पहले आप Prices ऑपशन पर क्लिक करें।
2. उसके बाद आपको बहुत सारी Crypto currency देखने को मिलेगी जो भी आपको पसंद है आप उनको Watchlist में ऐड कर ले।
3. इसके बाद आप जो भी Crypto currency खरीदना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको Buy और Sell का ऑप्शन दिखेगा।

image

5. अब आपको Buy पर क्लिक करना है।
6. इसके बाद आपको अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखेगा।
7. आप जितने रुपये का खरीदना चाहते हैं उतने रुपये डालकर Swipe to buy पर Swipe करे।
8. इसके बाद उतना Crypto currency आपके पोर्टफोलियो में ऐड कर दिया जायेगा।

Crypto currency कैसे Sell करें?

दोस्तों जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि Coin DCX App का सरल इंटरफेस होने की बजह से कोई भी व्यक्ति आसानी से Crypto currency खरीद या बेच सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि Crypto currency कैसे Sell करे तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1.सबसे पहले Coin DCX App को open करें।
2. इसके बाद Prices पर क्लिक करें और अपने पोर्टफोलियो में जाएं।
3. अब जिस भी करेंसी में अपने invest किया है वह आपको दिखाई देगा।
4. जिस Crypto currency को आप Sell करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
5. अब आपको buy और sell का ऑप्शन दिखाई देगा।
6. अब आपको Sell पर क्लिक करना है।
7. इसके बाद आपको एमाउंट या करेंसी value डालने के लिए कहा जायेगा।
8. इसके बाद एमाउंट डालकर Sell पर क्लिक करें।
9. आपका Crypto currency Sell हो जाएगा और पैसा आपके Coin DCX App के वॉलेट में ऐड कर दिया जायेगा।

Coin DCX App से पैसे Account में कैसे ट्रांसफर करें

दोस्तों Coin DCX App से पैसे बैंक एकाउंट में भेजने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Coin DCX App को open करें।
2. उसके बाद एकाउंट ऑपशन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Available to Invest पर क्लिक करे।
4. अब Withdraw Fund पर क्लिक करें।
5. इसके बाद inter the Amount में Amount डालकर verify पर क्लिक करें।
6. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा जिसको डालकर आप अपना फण्ड Withdraw कर सकते हैं।
7. इसके बाद आपके पैसे कुछ ही समय में आपके Bank Account में आ जाएंगे।

Note-: Coin DCX App से पैसे बैंक एकाउंट में withdraw करने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम ₹500 होने ही चाहिए तभी आप Coin DCX App से पैसे withdraw कर पायेंगे।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Coin DCX App के बारे में बताया कि Coin DCX क्या है? Coin DCX App में Account कैसे बनाते हैं? Coin DCX App में kyc कैसे करते हैं? इसमे Crypto currency को Buy और Sell कैसे करते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी गई है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर करें और यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Coin DCX FAQ

क्या मैं Coin DCX में अपना bank Account बदल सकता हूँ?

जी हा आप Coin DCX App में अपना bank Account बदल सकते है परन्तु बैंक एकाउंट बदलने की प्रक्रिया आप स्वंय नही कर सकते हैं इसके लिये आपको CoinDCX ऐप्प की टीम से बात करनी पड़ेंगी।

क्या मैं विना Kyc के Coin DCX ऐप्प में ट्रेडिंग कर सकता हूँ?

जी जा विल्कुल आप विना Kyc के Coin DCX ऐप्प में ट्रेडिंग कर सकते हैं परन्तु आपका पोर्टफोलियो में अमाउंट ₹10000 से अधिक नही हो सकता है।

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Coin DCX क्या है? Coin DCX App में Account कैसे बनाये? Crypto currency Trading in 2022”

Leave a comment